हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: मुझे 20 बीमारियां हैं, मेरे बेटों को तंग ना करें, लिखकर पिता ने खुद को लगा ली आग - सिरसा क्राइम न्यूज

सिरसा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई. शुक्रवार कुछ लोगों ने देर रात फेसबुक लाइव किया. वीडियो में एक गोदाम के अंदर युवक का शव जलता दिखाई दे रहा था.

sirsa-one-body-burning-video
रानियां में गोदाम में जलता युवक का शव

By

Published : Jul 3, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 4:10 PM IST

रानियां (सिरसा): हरियाणा के सिरसा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सिरसा के रानिया क्षेत्र में गांव भंभूर से कुछ लोगों ने देर रात फेसबुक लाइव किया. जिसमें उन लोगों ने सूचना दी कि किसी ने गांव के गोदाम में एक शख्स को जिंदा जला दिया है. इस वीडियो में युवक का शव धू-धू कर जलता दिखाई दे रहा था.

ग्रामीणों के फेसबुक लाइव के बाद ये वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियों में जलते शव के पास एक मोटर साइकिल भी खड़ी दिख रही है, इस मोटर साइकिल का नंबर HR 24N1988 है, जो कि थ्री व्हीलर है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक शायद दिव्यांग होगा.

रानियां में गोदाम में जलता युवक का शव, देखिए वीडियो

इस वीडियो को बनाने वाला शख्स लोगों से अपील कर रहा है कि अगर किसी का सज्जन या मित्र है तो वो भांभूर गांव के गोदाम में पहुंचे.

ये पढे़ं-सिरसा में बाइक सवार लोगों को कई मीटर तक घसीटती ले गई इनोवा गाड़ी, हुई मौत

ये पढ़ें-सिंचाई विभाग के बेलदार का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

Last Updated : Jul 4, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details