सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के नुहियांवाली गांव के रहने वाले एक किसान के बेटे को जापान की कंपनी एक्सेंचर में नौकरी मिली है. मनोज नेहरा के एक्सेंचर कंपनी में चयन होने से नुहियांवाली गांव के लोग और परिजन काफी खुश है. मनोज को कंपनी की तरफ से 70 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया जा रहा (Manoj selected in Japanese company Accenture) है. बता दें. मनोज सिर्फ 23 साल के हैं.
किसान के बेटे को मिली जापानी कंपनी में जॉब, 70 लाख रुपये है सालाना पैकेज - सिरसा की खबर
सिरसा के नुहियांवाली गांव के रहने वाले 23 साल के मनोज नेहरा को जापानी कंपनी एक्सेंचर में नौकरी मिली है. मनोज को कंपनी की तरफ से 70 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया जा रहा है.
मनोज के पिता राजेंद्र नेहरा ने बताया कि उनका बेटा मनोज पहले से ही पढ़ाई में तेज था. उन्होंने बताया कि मनोज ने दसवीं की पढ़ाई माता हरकी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढ़ां से की है. इसके बाद 2016 में बारहवीं कक्षा की पढ़ाई सीकर राजस्थान में हासिल की. इसके बाद मनोज ने आईआईटी खड़गपुर (बंगाल) में दाखिला लिया. वहां पर बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब वर्तमान में वह एमटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था.
पिता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही मनोज ने जापान की कंपनी एक्सेंचर (Japanese company Accenture) में ऑनलाइन नौकरी के लिए फार्म भरा. इसके बाद उसका इंटरव्यू भी ऑनलाइन हुआ. जिसके बाद अब वह जापान की कंपनी एक्सेंचर में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा देंगे. उन्होंने बताया कि मनोज ने आईआईटी का कोर्स पूरा करने के छह माह बाद जापान में जाकर नौकरी करने का फैसला लिया है.