हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, ब्लड बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव - सिरसा न्यू कोरोना अपडेट

शनिवार को भी सिरसा में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. इनमें से पांच मामले बाहर से आए हैं. ब्लड बैंक में काम करने वाला भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

sirsa new corona virus case update
sirsa new corona virus case update

By

Published : Jun 13, 2020, 5:15 PM IST

सिरसा: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भी सिरसा में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में काम करने वाला एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद ब्लड बैंक को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया दिल्ली से लौटा दंपती और उनका दो वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और झारखंड से लौटे दो युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सभी को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बता दें कि दिल्ली से दंपती अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सिरसा लौटा था. जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद ब्लड बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सभी स्टाफ सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि एक युवक जो बाहर से लौटा और सिरसा में गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने का कार्य करता है. वापस लौटते ही उसने अस्पताल में जांच के लिए सैंपल दिए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-फरीदाबाद में 24 घंटे में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 26 की मौत

सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि सिरसा में अब तक 31 कंटेनमेंट जोन थे. आज चार नए कंटेंनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 35 हो गई है. सिरसा में इस समय कुल 68 कोरोना के मामले आए हैं. राहत की बात ये है कि इसमें से 42 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

हरियाणा में शनिवार दोपहर तक 129 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6463 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 85, फरीदाबाद में 13 और रोहतक में 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 3918 हो गई है. वहीं शनिवार दोपहर तक प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज ठीक नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details