सिरसा:लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके विरोध में सिरसा के नेशनल कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए विदेशी भगाओ स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.
छात्रों का कहना है कि चीन ने धोखे से भारत के जवानों पर हमला किया, जो एक कायराना हरकत है. आज उसी को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है और सरकार से मांग की गई है कि वो इस कायराना हरकत का चीन को मुंहतोड़ जवाब दे और चीनी सामान को भारत में बैन करे,उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द इसका बदला नहीं लिया तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे.