सिरसा: नगर परिषद की टीम ने सांगवान चौक से वाल्मिकी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. टीम ने दुकानों के बाहर रखे बोर्ड व अन्य सामान को जब्त किया. कर्मचारियों ने सामान ट्रैक्टर-ट्राली में लादा और दुकानदारों को भविष्य में सामान बाहर न रखने की चेतावनी दी.
सिरसा नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
सिरसा में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. नगर परिषद अब गाड़ी पर लगातार निगरानी रखेंगे. इसी के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
एसआई धर्मेन्द्र ने बताया कि अतिक्रमण के चलते जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं। इसीलिए मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार कालड़ा ने शहर में अभियान शुरू करवाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पीसीआर की तर्ज पर प्रत्येक वर्किंग डे को अब ट्रैक्टर-ट्राली पर कर्मचारी बाजारों में गश्त करेंगे. जो भी दुकानदार अतिक्रमण करेगा उसका सामान जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ-साथ वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और नहीं मानने वाले दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, बनेगी आंदोलन की रणनीति