हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शहर से हटाया गया 150 टन कचरा - सिरसा हटाया 150 टन कचरा

सिरस नगर परिषद ने शनिवार को स्वछता पखवाड़े के अंतिम दिन डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के साथ शहर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान शहर से लगभग 150 टन कचरा उठाया गया.

150 tons of garbage removed from sirsa under swachta pakhwada abhiyan
सिरसा: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शहर से हटाया गया 150 टन कचरा

By

Published : Oct 18, 2020, 1:18 PM IST

सिरसा: नगर परिषद ने शनिवार को स्वछता पखवाड़े के अंतिम दिन डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के साथ शहर में सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए नगर पालिका ने शहर की 10 सामाजिक संस्थाओं को बुलाया था, लेकिन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स और निस्वार्थ सेवा संस्थान ने ही सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

एक दिन में शहर से उठाया गया 150 टन कचरा

प्रदेश के कई जिलों में स्वछता पखवाड़ा अभियान पिछले 15 दिनों से चल रहा है. शनिवार को अभियान के अंतिम दिन शहर में सफाई अभियान के लिए नगर पालिका ने दो समाजिक संस्थाओं के साथ सफाई अभियान चलाया. इस दौरान शहर की ऑटो मार्किट में सफाई अभियान चलाया गया साथ ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने नगर परिषद के कमर्चारियों के मिलकर शहर से लगभग 150 टन कचरा उठाया.

सिरसा: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शहर से हटाया गया 150 टन कचरा

बता दें कि आमतौर पर नगर परिषद के 235 सफाई कर्मचारी हर दिन 90 से 100 टन कचरा उठाते है लेकिन शनिवार को शाम 5 बजे तक 120 टन कचरा बकरियांवाली प्लांट में भेजा जा चुका था. करीब 30 टन कचरा जो बाकी रह गया था उसे उठाया जाना था. ऐसे में कुल 150 टन कचरा सफाई अभियान के दौरान निकाला गया. डेरा सच्चा सौदा के करीब 300 अनुयायियों ने इस अभियान में भाग लिया और नगर पालिका के साथ स्वच्छता पखवाड़े अभियान में हाथ बटाया. नगर पालिका और समाजिक संस्थाओं ने सिरसा के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और गंदगी ना फैलाएं ताकि बीमारियों से बचा जा सके.

ये भी पढ़िए:हिसार: कोरोना योद्धाओं को निगम प्रशासन ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details