सिरसा: सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में आयोजित भाजपा सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां उन्होंने मीजिया से बातचात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सिरसा ज़िले को नशे से मुक्त करना है. दुग्गल ने कहा कि नशे के खिलाफ अब एक बड़ा अभियान चलाया जायेगा.
दुग्गल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर नशा तस्करी में किसी भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभगत हुई तो उसकी खैर नहीं होगी.
उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत की है और केंद्र सरकार से भी मदद मांगी है. सुनीता दुग्गल ने जल्द ही नशे के मुद्दे पर प्रसाशन के साथ बैठक कर उनकी अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट लेने को कहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है नशा तस्करों के खिलाफ शिकायत देने के लिए एक टोल फ्री नंबर की सेवा भी शुरू की जायेगी. जिससे इस मुहिम को पूरा करने में आसानी होगी.
सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने नशा मुक्ती को बताया पहली प्राथमिकता