हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद पटरी पर दौड़ेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, जानें कब और कौनसी ट्रेन का होगा संचालन शुरू - सिरसा लॉकडाउन ट्रेन संचालन शुरू

कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है. अब लॉन्ग रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और जिन ट्रेनों को हफ्ते में दो दिन चलाया जा रहा था वो ट्रेनें भी पूरे हफ्ते पटरी पर दौड़ेंगी.

Sirsa Long route trains starts
लॉकडाउन के बाद पटरी पर दौड़ेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, जानें कब और कौनसी ट्रेन का होगा संचालन शुरू

By

Published : Jun 24, 2021, 3:53 PM IST

सिरसा:ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. कोरोना काल(Corona virus) के दौरान बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने शुरू करने का फैसला किया है. हरियाणा के सिरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें तो शुरू हो ही चुकी है और अब लंबे अंतराल के बाद सिरसा से जम्मू जाने वाली ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी. बस यात्रियों को इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) का पूरा ख्याल रखना होगा. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन(Lockdown) लगा दिया गया था जिसके बाद लंबी दूरी का सफर तय करने वालों को काफी परेशानी होने लगी थी.

ट्रेनों के संंचालन को लेकर सिरसा स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से जिन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है. जिसमें किसान एक्सप्रेस(Kisan Express) जो दिल्ली की तरफ जाती है वो पहले सप्ताह में 2 बार जाती थी लेकिन अब ये ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी. इसके साथ-साथ अहमदाबाद से जम्मू जानी वाली ट्रेन 28 जून से शुरू हो जाएगी जो अहमदाबाद से चलकर सिरसा होते हुए जम्मू की तरफ जाएगी.

ये भी पढ़ें:उत्तर पश्चिम रेलवे कर रहा ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगा लाभ

स्टेशन अधीक्षक ने बताया की जिस किसी को भी यात्रा करनी है उन्हें रिजर्वेशन के माध्यम से ही टिकेट प्राप्त करनी होंगी. उन्होंने बताया कि अभी सारी ट्रेनें रेगुलर नहीं चलाई गई हैं क्योंकि सवारियों की संख्या काफी कम है, लेकिन जैसे ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने बताया कोरोना को लेकर सरकार कि सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए सवारियों को यात्रा करना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details