सिरसा:ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. कोरोना काल(Corona virus) के दौरान बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने शुरू करने का फैसला किया है. हरियाणा के सिरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें तो शुरू हो ही चुकी है और अब लंबे अंतराल के बाद सिरसा से जम्मू जाने वाली ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी. बस यात्रियों को इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) का पूरा ख्याल रखना होगा. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन(Lockdown) लगा दिया गया था जिसके बाद लंबी दूरी का सफर तय करने वालों को काफी परेशानी होने लगी थी.
ट्रेनों के संंचालन को लेकर सिरसा स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से जिन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है. जिसमें किसान एक्सप्रेस(Kisan Express) जो दिल्ली की तरफ जाती है वो पहले सप्ताह में 2 बार जाती थी लेकिन अब ये ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी. इसके साथ-साथ अहमदाबाद से जम्मू जानी वाली ट्रेन 28 जून से शुरू हो जाएगी जो अहमदाबाद से चलकर सिरसा होते हुए जम्मू की तरफ जाएगी.