सिरसा: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव में हर सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए सिरसा लोकसभा सीट के बारे में-
लोकसभा चुनाव 2019: सिरसा में इनेलो और कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई, बीजेपी को पहली जीत की तलाश. लोकसभा चुनाव 2019 प्रत्याशी
- सुनीता दुग्गल बीजेपी
- अशोक तंवर कांग्रेस
- चरणजीत सिंह रोड़ी इनेलो
- निर्मल सिंह मलड़ी जेजेपी
- जनकराज बीएसपी
सिरसा लोकसभा क्षेत्र का दायरा
सिरसा लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती हैं.
- कांलावली
- डबवाली
- रानियां
- सिरसा
- ऐलनाबाद
- रतिया
- टोहाना
- फतेहाबाद
- नरवाना
सिरसा लोकसभा सीट में मतदाता
कुल- 18,03,353
- पुरुष- 9,59,037
- महिला- 8,44,316
मतगणना
23 मई 2019
सिरसा लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
- चरणजीत सिंह रोड़ी इनेलो जीत 5,06,370 वोट मिले
- अशोक तंवर कांग्रेस हार 3,90,634 वोट मिले
सिरसा का इतिहास
सिरसा का इतिहास बहुत पुराना है. कृषि के क्षेत्र में भी सिरसा का नाम सबसे ऊपर आता है. जहां तक राजनीति की बात है तो सिरसा लोकसभा सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट का गठन 1962 में हुआ था. 1962 से अब तक इस सीट पर कांग्रेस को 9 बार जीत मिली है, जबकि इनेलो 4 बार जीती. बीजेपी को अभी भी इस सीट पर अपनी पहली जीत की तलाश है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का काफी प्रभाव रहा है. यहां लगभग पिछले दो दशक से डेरा लोकसभा चुनावों को प्रभावित करता रहा है. यही कारण है कि हर पार्टी डेरा का समर्थन पाने की होड़ में लगी रहती है. डेरे का प्रभाव हरियाणा के साथ पंजाब, राजस्थान और कुछ हद तक दिल्ली में भी दिखता है.