चौटाला का गढ़, तंवर की साख या मोदी का जादू? देखिए सिरसा की ये स्पेशल रिपोर्ट - haryana
ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चुनाव भारत का' जिसके जरिए हम आपको हरियाणा की हर लोकसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. इस स्पेशल रिपोर्ट में इस बार किस्सा सिरसा लोकसभा सीट का.
सिरसा: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं जिन पर 12 मई को मतदान होगा. इस पेशकश के जरिए हम आपको सिरसा लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण बताएंगे. सिरसा का इतिहास बहुत पुराना है. कृषि के क्षेत्र में भी सिरसा का नाम सबसे ऊपर आता है. जहां तक राजनीति की बात है तो सिरसा लोकसभा सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट का गठन 1962 में हुआ था. 1962 से अब तक इस सीट पर कांग्रेस को 9 बार जीत मिली है, जबकि इनेलो 4 बार जीती. बीजेपी को अभी भी इस सीट पर अपनी पहली जीत की तलाश है.