हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, शादी वाले घरों को बनाते थे निशाना - सिविल लाइन थाना सिरसा

सिरसा पुलिस ने शातिर चोर गिरोह (Thief gang caught in Sirsa) को पकड़ा है. यह गिरोह शादी वाले घरों में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

Sirsa latest news Thief gang caught in Sirsa theft revealed in Sirsa
सिरसा पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह

By

Published : Feb 9, 2023, 7:32 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रहा है. हलांकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, एक बार फिर से सिरसा पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लाखों रुपए की चोरी करना कबूल किया है. सिरसा की सीआईए सदर थाना और सिविल लाइन थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सिरसा में चोरी की दो बड़ी वारदात करना कबूल किया है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान और नकदी बरामद करने का प्रयास करेगी.

पुलिस के अनुसार बेंगू के शाहपुर निवासी मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह तथा नेजाडेला कलां निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया गया है. चोरो से अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है. सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी शादी वाले घर को निशाना बनाते थे. बदमाश रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे.

पढ़ें:Rape Case in Faridabad: नाना के छोटे भाई ने 12 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुलासा

जब मकान मालिक परिवार सहित शादी समारोह की तैयारियों में व्यस्त रहते थे. उस समय उनके घर में कोई भी व्यक्ति नहीं होता था. इसकी भनक मिलने पर आरोपी दिनदहाड़े उस मकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया जाएगा. आरोपियों ने सिरसा की एमआईटीसी कॉलोनी में चोरी करना कबूल किया है.

पढ़ें:सोनीपत में 300 एकड़ पराली में लगी आग, किसान को लाखों रुपये का नुकसान

यहां से इन्होंने 5 लाख रुपए के सोना चांदी के जेवरात तथा करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी किए थे. इसके साथ ही आरोपियों ने नेजाडेला कलां क्षेत्र में हुई करीब 4 लाख रुपए के सोना चांदी के जेवरात तथा 50 हजार की नकदी चोरी करने की बात भी कबूल की है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में सिविल लाइन थाना सिरसा तथा सदर थाना सिरसा में केस दर्ज है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान आरोपियों से कई और वारदात खुलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details