सिरसा:आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने सिरसा में रोष मार्च निकाला और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारी सिरसा के नोहरिया बाजार में 25 जनवरी की देर शाम दो युवकों पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान पीड़ित पक्ष के समाज द्वारा सिरसा बंद का आह्वान किया गया था. जिसके तहत सिरसा में मंगलवार दोपहर तक बाजार बंद रहे. बंद और रोष मार्च का स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन किया. सिरसा पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही बाजार खुले.
इस दौरान प्रदर्शनकारी इंद्रेश गुर्जर ने कहा कि उनके समाज के दो लोगों पर 25 जनवरी देर शाम जानलेवा हमला हुआ था. घटना के बाद उनकी ओर से पुलिस को बयान भी दर्ज करवाए गए, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इंद्रेश ने आरोप लगाया कि एक आरोपी नशे तस्कर है वहीं उसके दो अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल हैं.