सिरसाःप्रदेश के किसान आजकल नई तकनीक और कम खर्चे से काफी मुनाफा कमा रहे हैं. कभी मशरूम तो कभी फूलों की खेती तो कभी मल्की क्रॉपिंग कर किसान घरेलू खेती बाड़ी से बाहर निकल रहे हैं. ऐसी ही एक महिला किसान हैं सिरसा के बेगूं गांव निवासी मंजू बाला. जिन्होंने इन कम खर्चे पर सरसों की खेती शुरू कर किसानों से लिए नई मिसाल कायम की है. मंजू ने दूसरी महिलाओ को भी खेती करने की प्रेरणा दी है. मंजू की मेहनत के आगे कृषि विभाग के अधिकारी भी मुरीद हो गए हैं.
केंचुए का इस्तेमाल कर बनाती हैं खाद
महिला किसान मंजू बाला सिरसा के गांव बेगूं की रहने वाली हैं. मंजू बाला ने अपने खेत में ही जैविक पद्ति की केंचुओं से खाद तैयार की और अपनी फसल में उस खाद का प्रयोग किया. मंजू द्वारा केंचुआ खाद का प्रयोग करने के बाद उनकी सरसों की फसल लहर रही है. मंजू की इस नई वैज्ञानिक पद्ति से सरसों की फसल की पैदावार अच्छी हुई है. मंजू के ससुर राजा राम ने उसको खेती करने की प्रेरणा दी जिसके बाद मंजू अपने ससुर से ज्यादा कामयाब किसान के तौर पर उभर कर सामने आई है.
ससुर ने किया जागरुक- मंजू
महिला किसान मंजू बाला ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि 6 एकड़ में उनका परिवार खेती करता है. वो पिछले 5 सालों से खेती कर रही हैं. मंजू ने बताया कि उनके ससुर राजा राम ने ही उनको खेती करने के लिए प्रेरणा दी. मंजू ने बताया कि केंचुआ खाद वे अपने खेत में ही तैयार करती है और इस खाद से उनकी फसल को दूसरी खाद से ज्यादा अच्छी पैदावार होती है. उन्होंने कहा है कि जो भी किसान इस तरह की खाद का इस्तेमाल करेंगे उनके लिए ये काफी फायदेमंद साबित होगा.