हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में दीवारों पर चिपके मिले खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर, इलाके में हड़कंप - खालिस्तान जिंदाबाद पोस्टर सिरसा

शुक्रवार को कालांवली में कुछ अज्ञात लोगों की तरफ से खालिस्तान जिंदाबाद छपे पोस्ट दीवारों पर चिपकाए गए. पोस्टर देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

sirsa kalanwali khalistan zindabad poster found on walls
कालांवली में दीवारों पर चिपके खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर

By

Published : Jun 5, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 4:57 PM IST

सिरसा:जिले के कालांवली इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह लोगों ने दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे हुए देखे. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहें है कि ये पोस्टर किसने यहां लगाए हैं.

बता दें कि सिरसा के कालांवाली में कई जगहों पर पोस्टर चिसपाए गए है. पोस्टर में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है. इसके इलावा पोस्टर में जून 1984 ना भूलने वाला ना बक्शने वाला भी लिखा गया है. फिलहाल आस-पास के लोगों ने पोस्टर चिसपाने की सूचना पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

कालांवली में दीवारों पर चिपके खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर, देखिए वीडियो

मामले की गंभीरता देख डीएसपी राजेश कुमार खुद इस मामले की जांच करने कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. इसके साथ पोस्टर वाली लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है.

मामले में इनेवस्टिगेशन जारी है- राजेश कुमार

सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कालांवाली में कुछ जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे हुए है जिसकी बाद पुलिस ने पोस्टर उतरवा दिए हैं. इस बारे में अभी इनेवस्टिगेशन जारी है कि ये पोस्टर कहां से आए हैं और किसके इशारों पर लगाए गए हैं.

क्या है खालीस्तान?

1947 में अंग्रेज भारत को आजाद कर दो देशों में बांटने की योजना बना रहे थे. तभी कुछ सिख नेताओं ने अपने लिए अलग देश खालिस्तान की मांग की. उन्हें लगा कि अपने अलग मुल्क की मांग करने के लिए ये सबसे उपयुक्त समय है. आजादी के बाद इसे लेकर हिंसक आंदोलन चला. जिसमें कई लोगों की जान भी गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 70 फीसदी से ज्यादा खरीदी जा चुकी है गेहूं, सरकार ने जारी किए आंकड़े

Last Updated : Jun 5, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details