सिरसा:जिले के कालांवली इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह लोगों ने दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे हुए देखे. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहें है कि ये पोस्टर किसने यहां लगाए हैं.
बता दें कि सिरसा के कालांवाली में कई जगहों पर पोस्टर चिसपाए गए है. पोस्टर में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है. इसके इलावा पोस्टर में जून 1984 ना भूलने वाला ना बक्शने वाला भी लिखा गया है. फिलहाल आस-पास के लोगों ने पोस्टर चिसपाने की सूचना पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
मामले की गंभीरता देख डीएसपी राजेश कुमार खुद इस मामले की जांच करने कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. इसके साथ पोस्टर वाली लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है.
मामले में इनेवस्टिगेशन जारी है- राजेश कुमार