हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरजातीय विवाह के बाद हुआ बवाल, युवक के परिवार पर लड़की के परिजनों ने किया जानलेवा हमला - अंतरजातीय विवाह युवक परिवार सुरक्षा मांग

हरियाणा के गांव रामनगरिया एक प्रेमी जोड़े द्वारा अंतरजातीय विवाह करने के बाद लड़की के परिजनों ने युवक के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा को तो पुलिस प्रोटेक्शन मिल गई है लेकिन अब युवक के परिजन भी एसपी ऑफिस पहुंच कर सुरक्षा देने की मांग कर रहें हैं.

sirsa inter-caste marriage case
अंतरजातीय विवाह के बाद हुआ बवाल, युवक के परिवार पर लड़की के परिजनों ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Aug 19, 2021, 10:15 PM IST

सिरसा: जिले के गांव रामनगरिया में एक प्रेमी जोड़े द्वारा अंतरजातीय विवाह करने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. विवाह के बाद पति-पत्नी तो यूथ हॉस्टल में बने प्रोटेक्शन हाउस में कड़ी सुरक्षा में रह रहें हैं. लेकिन युवती के परिजनों को ये अंतरजातीय विवाह रास नहीं आ रहा है. जिसके चलते लड़की के परिजनों में नाराजगी देखने को मिल रही है और वो युवक के परिजनों को परेशान कर रहे हैं.

युवक के परिजनों के मुताबिक बुधवार देर रात उनके परिवार के कुछ लोगों पर लड़की के परिजनों द्वारा हमला किया गया है. युवक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. लेकिन पंचायती तौर पर समझौता करवा दिया गया था. लेकिन बुधवार देर रात लड़की के परिजनों ने उनके परिवार के कुछ लोगों पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार अब आरोपियों के खिलाफ फरियाद लेकर सिरसा के एसपी ऑफिस पहुंचा और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. वहीं शहर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सिरसा के एसपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए युवक के पिता रणजीत सिंह और रिश्तेदार कुलदीप कुमार ने बताया कि उनके लड़के ने गांव की ही एक लड़की के साथ अंतरजातीय विवाह किया है. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उनके परिवार के कुछ लोगों पर हमला किया है. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details