हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सो रहा था पूरा परिवार, मौका देख चोरों ने कर दी घर की 'सफाई' - sirsa news

सिरसा शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लाखों रुपये की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला सिरसा के इंद्रपुरी मोहल्ले से सामने आया है.

sirsa home theft lakh rupees
sirsa home theft lakh rupees

By

Published : Jul 4, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:32 PM IST

सिरसा:जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इंद्रपुरी मोहल्ले की गली नंबर-2 में रहने वाले राजकुमार नरूला के घर बीती रात डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गई. राजकुमार और उसके परिवार के सदस्य जब उठे तब जाकर मालूम हुआ कि चोरी हुई है. इस संबंध में थाना पुलिस को सूचना भी कर दी गई है.

पीड़ित राजकुमार ने कहा कि आज सुबह उसके घर डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है. घर के ऊपर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदेशा है कि चोर छत से उतरकर नीचे आया होगा. राजकुमार ने बताया कि उसे यहां पहले भी 65 हजार रुपये की चोरी हुई थी और अब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

सो रहा था पूरा परिवार, मौका देख चोरों ने कर दी घर की 'सफाई'
Last Updated : Jul 18, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details