सिरसा:जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इंद्रपुरी मोहल्ले की गली नंबर-2 में रहने वाले राजकुमार नरूला के घर बीती रात डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गई. राजकुमार और उसके परिवार के सदस्य जब उठे तब जाकर मालूम हुआ कि चोरी हुई है. इस संबंध में थाना पुलिस को सूचना भी कर दी गई है.
पीड़ित राजकुमार ने कहा कि आज सुबह उसके घर डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है. घर के ऊपर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदेशा है कि चोर छत से उतरकर नीचे आया होगा. राजकुमार ने बताया कि उसे यहां पहले भी 65 हजार रुपये की चोरी हुई थी और अब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.