सिरसा:सिरसा के होमगार्ड जवान मोहन सिंह जहां दिनभर जनता की सेवा करते (Sirsa Home Guard Jawan Mohan Singh) हैं, वहीं वे अपने अभिनय के शोक को भी पूरा करते हैं. दरअसल तीन माह की ड्यूटी करने के बाद कुछ दिन का रिलेक्स मिलने के दौरान वे जहां फिल्मों के शूट हो रहे होते हैं, वहां पहुंचकर अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हैं. बता दें, इन दिनों वे सिरसा के सांगवान चौक पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. होमगार्ड जवान मोहन सिंह पहले कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
फिल्मों में काम कर चुका है सिरसा का होमगार्ड, जनता की सेवा के साथ इस तरह कर रहा अभिनय के शोक को पूरा - etv bharat haryana
सिरसा के होमगार्ड जवान मोहन सिंह जहां दिनभर जनता की सेवा करते (Sirsa Home Guard Jawan Mohan Singh) हैं तो वहीं अपनी ड्यूटी के साथ-साथ वे अपने अभिनय के शोक को भी पूरा करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे फिल्मों में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के रोल कर चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में विभिन्न किरदारों का रोल अदा किया है. उन्होंने बताया कि वे 8वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे, जब उन्हें स्कूल में गाने व डायलॉग बोलने का मौका मिलता था. यहीं से उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा. उन्होंने बताया कि जब वे दसवीं कक्षा के एग्जाम दे रहे थे तो उन्हें एग्जाम को बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था. दिल्ली में उनका अश्विनी प्रोडक्शन के साथ इंटरव्यू ( Mohan Singh work in film industry) था. जिसमें उनका चयन हो गया. इसके बाद गुरमंत प्रोडक्शन में ऑडिशन दिया, वहां भी उनका चयन हो गया.
उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म नशे पर आधारित थी, जिसमें उन्होंने पिता का रोल अदा किया था और समाज को नशे के खिलाफ संदेश दिया. उसके बाद जमाल गांव में शंकरा फिल्म की शूटिंग हुई. जिसमें उन्होंनेने गेटिव रोल (Mohan Singh film career) किया. इस तरह कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. उन्होंने बताया कि तीन माह की ड्यूटी करने के बाद कुछ दिन का रिलेक्स मिलता है. जिस दौरान वे शूटिंग पर चले जाते हैं. तो इस तरह वे जनता की सेवा के साथ-साथ खुद के शौक को भी पूरा करते हैं.