सिरसा:शहर की अग्रसेन कॉलोनी में बारिश होने के बाद बद से बदतर हालात हो गए हैं. करीब एक से दो फुट पानी गलियों में जमा हो गया है और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. वहीं इलाके में पानी जमा होने के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है.
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि प्रशासन शहर में विकास को लेकर दावे तो काफी करता है लेकिन यहां एक बार हुई बरसात ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. लोगों ने कहा कि अभी तो जूलाई का महीना बाकी है और कई बार बारिश आने की संभावना है अगर ऐसे ही हालात रहे तो उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा.
सिरसा की अग्रसेन कॉलोनी में जमा हुआ पानी ये भी पढ़ें:हरियाणा के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी राहत
अग्रसेन कॉलोनी में रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यहां पर यही हालात है और प्रशासन को बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि हर बार बरसात होने के बाद यहां हालात काफी खराब हो जाते हैं. लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है.
लोगों के घरों में घुसा पानी ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे
भी एक से डेढ़ फुट तक पानी जमा हो जाता है। ऐसे में घरों में खाना बनाना व रहना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन टैंकरों के माध्यम से पानी निकासी की कोशिश करता है लेकिन इस पर जितना खर्च आता है उससे सुधार किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि कॉलोनी के 3 पार्षद है लेकिन एक का भी ध्यान इस समस्या की और नही है उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कॉलोनी से पैसे लेकर पानी निकलवाया जाता है और एक केंटर मंगवाने के लगभग 10 से 12 हजार लगते है और लगभग 4 से 5 केंटर मंगवाने पड़ते है.