सिरसा: जिले में कोरोना से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. बड़ी बात ये है कि मरने वालों में 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोगों की संख्या अधिक है. सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि ये आंकड़े 40 की आयु पार कर चुके लोगों के लिए चौंकाने वाले हैं, क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है. लोग कोरोना को अब भी हल्के में ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. खासकर 40 से अधिक उम्र पार कर चुके लोगों को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता है. डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महामारी से पार पाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनसहयोग के बिना ये सब इतना आसान नहीं है.