सिरसा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिरसा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. बाहर के देशों से घूमकर आए लोगों पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. लगातार सभी की जांच की जा रही है. इस बारे में जब मीडिया ने सिविल सर्जन सुरेंद्र नैन से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक जिले से एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है.
जिले में अब तक कुल 283 लोग बाहर से आए हैं. जिनको ट्रेस कर लिया गया है. इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना क्वारेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है. बाहर से आए सभी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.
सिरसा में 20 संदिग्ध में से 18 की रिपोर्ट नेगटिव, देखें वीडियो सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक कुल 20 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 18 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. एक सांस की बीमारी से परेशान मरीज है. उसको आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज सहित अभी केवल दो की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है और लॉकडाउन का चौथा दिन है. वहीं सिरसा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहा है. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. देश में अबतक करीब 724 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है. बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में करीब 18 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.