हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग ने लिए कोरोना सैंपल - सिरसा कोरोना सैंपल जिला जेल

सिरसा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्यां बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. विभाग अब संवेदनशील जगहों से लोगों के सैंपल इकट्ठा कर रहा है.

sirsa health department collecting corona samples from disrtict jail
सिरसा जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग ने लिए कोरोना सैंपल

By

Published : Jun 3, 2020, 9:45 PM IST

सिरसा:जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. एक ही दिन में जिले के 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जेल प्रशासन ने सतर्कता दिखाई है. सिरसा जिला जेल से 134 कोरोना सैंपल लिए गए. वहीं जिला कोर्ट से जज सहित 15 स्टाफ कर्मियों के सैंपल लिए गए.

सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने कई कन्टेनमेंट जोन से भी 12 सैंपल लिए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को अभी इनकी रिपोर्ट का इन्तजार है. इस बारे में सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि अब तक सिरसा जिले से बाहर से आए हुए 3425 लोगों को ट्रेस कर चुके हैं. उनमे से 1102 लोग अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 2993 लोगों के सैंपल ले चुका है. जिसमें से 47 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 2569 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा वासियों से सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करने की अपील की है. इसके साथ साथ विभाग के सीएमओ ने कहा कि सिरसा के लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करे ताकि कोरोना जैसी महामारी से सिरसा वासी अपना बचाव कर सके.

एक साथ मिले थे 15 पॉजिटिव केस

बता दें कि 22 लोग बीती 29 मई को मुंबई से सिरसा लौटे थे, जिनमें से 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक जेल का कर्मचारी और चार बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें दो बंदी बेल पर घर गए हुए हैं और दो सिरसा की जेल में हैं. साथ ही सीएचसी बडागुढ़ा में काम करने वाली नर्स जो फ्लू वार्ड में अपनी ड्यूटी दे रही थी, वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसके साथ डबवाली के कंटेनमेंट जोन में भी एक महिला जो पीएचसी में काम करती है और एक युवक जो डबवाली कोर्ट में नाजर है, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 के चलते महंगा हुआ इलाज, डेंटल क्लीनिक संचालकों ने 20 प्रतिशत तक बढ़ाए दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details