सिरसा:स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच करने के आरोप में दो डॉक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा है. विभाग के मुताबिक दोनों आरोपी महिलाओं को लिंग जांच करने के बाद उनके गर्भ में बच्चा है या बच्ची है के बारे में जानकारी देते थे.
विभाग को सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. विभाग ने फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में एक नकली ग्राहक भेजकर लिंग जांच के लिए बात की, जिसके बाद 42 हजार रुपये में लिंग जांच करवाने के लिए सौदा तय हुआ था.
लिंग जांच करने वाले दो डॉक्टरों को सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, देखें वीडियो अब वहां किसी कारण जांच नहीं हुई और आरोपी ने अपने जानकार से जांच करवाने की बात कही और उन्हें बठिंडा (पंजाब) ले गए, जहां निजी अस्पताल में लिंग जांच कर गर्भ में लड़का होने की बात कही गई. जिसके बाद विभाग ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
स्वास्थय विभाग के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने कहा कि विभाग को सूचना मिली थी कि सिरसा में लिंग जांच करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. जिसपर कार्रवाई करते हुए एक फर्जी ग्राहक बनाकर गिरोह के सदस्यों के पास भेजा गया.
उन्होंने कहा कि विभाग ने आरोपी से 42 हजार रुपये का सौदा किया. उन्होंने कहा कि महिला को उसके गर्भ में लड़का होने की बात आरोपी द्वारा कही गई थी. इस मामले में दो डॉक्टरों को रंगे हाथों काबू किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.