सिरसा: कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस मामले में एडवाइजरी जारी करके अलर्ट किया है. हरियाणा में वायरस को लेकर अभी से ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. सिरसा स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस नए वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास व्यापक प्रबंध है. इसलिए सावधान जरूर रहें लेकिन डरने की जरूरत नहीं है.
सिरसा के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बुधराम ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है. फिलहाल सिरसा जिला में इस वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता इसलिए पहले से ही अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि इस नए वायरस से किसी भी व्यक्ति को डरने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों से अपील की गई है कि लोग एहतियात बरतें और अपने आस पास साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें.
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बुधराम ने बताया कि चाइना वायरस का कोई मरीज सिरसा में नहीं है. चाइना के नए वायरस से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कोरोना की तरह से इस वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि डबवाली और सिरसा नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. साथ ही सिरसा के नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.