हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम सुनारिया जेल में बनेगा RJ

सुनारिया जेल प्रबंधन ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से रेडियो सेवा शुरू की है. इसके लिए 10 कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया है. 5 और कैदियों को रेडियो जॉकी का दूसरा प्रशिक्षण दिया जाना है. इस सूची में राम रहीम का नाम भी शामिल है.

Sirsa: Gurmeet Ram Rahim will be RJ in Sunaria jail
सिरसा: गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में बनेंगे आरजे

By

Published : Apr 30, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 4:08 PM IST

सिरसा:जेलों में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है. बता दें कि सुनारिया जेल प्रबंधन ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से रेडियो सेवा शुरू की है. आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में बंद हैं. सुनारिया जेल में कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जिन मरीजों को बेड ना मिले, उनको बीजेपी नेताओं के घर ले जाएं- गुरनाम चढूनी

बता दें कि रेडियो सेवा के लिए 10 कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं 5 और कैदियों को रेडियो जॉकी का दूसरा प्रशिक्षण दिया जाना है.इस दूसरी सूची में गुरमीत राम रहीम का नाम भी शामिल है.गौरतलब है कि जिन कैदियों को रेडियो जॉकी के लिए चयनित किया गया है उनकी शिक्षा और आवाज को ध्यान में रखा गया है.

आपको बता दें राम रहीम द्वारा रूबरू नाइट की जाती थी. वह लगभग 100 से अधिक रूबरू नाइट कर चुके हैं.जिसमें भजन गायन किया जाता था. साथ ही गुरमीत राम रहीम ने चार से पांच फिल्मों का निर्माण किया है.गुरमीत राम रहीम ने गाने भी गाए हैं.

ये भी पढ़ें:किसी VIP की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए- अनिल विज

गुरमीत राम रहीम गानों के इतने शौकीन हैं कि उन्होंने सिरसा में फ़िल्म इंडस्ट्री का भी निर्माण किया था. इसी को देखते हुए उनका चयन दूसरी सूची में रेडियो जॉकी के लिए किया गया है.जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के भीतर ही एक स्टूडियो बनाया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details