सिरसा:जेलों में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है. बता दें कि सुनारिया जेल प्रबंधन ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से रेडियो सेवा शुरू की है. आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में बंद हैं. सुनारिया जेल में कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जिन मरीजों को बेड ना मिले, उनको बीजेपी नेताओं के घर ले जाएं- गुरनाम चढूनी
बता दें कि रेडियो सेवा के लिए 10 कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं 5 और कैदियों को रेडियो जॉकी का दूसरा प्रशिक्षण दिया जाना है.इस दूसरी सूची में गुरमीत राम रहीम का नाम भी शामिल है.गौरतलब है कि जिन कैदियों को रेडियो जॉकी के लिए चयनित किया गया है उनकी शिक्षा और आवाज को ध्यान में रखा गया है.