सिरसा: तीन कृषि कानून रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान लगातार हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी नेताओं और मंत्रियों का विरोध (Farmers Protest Three Agricultural Laws) कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता गुरुद्वारा में पहुंचे थे, लेकिन किसानों ने उनका जमकर विरोध किया.
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोविंद कांडा (Farmers pushed Govind Kanda) और बीजेपी नेता को किसानों ने धक्का देकर गुरुद्वारा से बाहर निकाला था. इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है. वहीं इस मामला को लेकर रविवार को ऐलनाबाद में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक मीटिंग रखी गई और ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.