हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम का ऐलान, शहीद निशान सिंह के नाम पर होगा सिरसा सरकारी स्कूल का नाम, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी - haryana news in hindi

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को शहीद निशान सिंह (Nishan Singh) के परिवार से मुलाकात की. सीएम के साथ बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल समेत कई नेता मौजूद रहे. सीएम ने शहीद के परिजनों को सांत्वनी दी और सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन दिया.

Sirsa Shaheed Nishan Singh

By

Published : May 18, 2022, 3:35 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST

सिरसा:सिरसा के गांव भावदीन में बने सरकारी स्कूल का नाम शहीद निशान सिंह (Nishan Singh) के नाम पर रखा जायेगा. ये घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. सीएम मनोहर लाल बुधवार को शहीद निशान सिंह के घरवालों से मुलाकात करने भावदीन गांव पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद मुहैय्या की जायेगी. शहीद निशान सिंह ने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की.

सिरसा के गांव भावदीन के रहने वाले सेवा सिंह के बेटे निशान सिंह 26 जून 2013 को सेना में भर्ती हुए थे. दो महीने पहले ही निशान सिंह की शादी हुई थी. निशान सिंह 19 राइफल्स के जवान थे. 16 अप्रैल को अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वो शहीद हो गये थे. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनके परिवार में शहीद का छोटा भाई और पत्नी हैं. परिवार ये फैसला कर ले कि किसको नौकरी देनी है. योग्यता के हिसाब से सरकार एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी.

सीएम का ऐलान, शहीद निशान सिंह के नाम पर होगा सिरसा सरकारी स्कूल का नाम, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को कई योजनाओं का शिलान्यास करने सिरसा पहुंचे थे. सीएम ने सिरसा की चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी(Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में 368 करोड की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उनके साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री रंणजीत सिंह चौटाला, सांसद सुनीता दुग्गल और भाजपा नेता गोबिन्द कांडा मौजूद रहे. सीएम मनोहर लाल ने निकाय चुनाव में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसका फैसला दोनों पार्टियों के संसदीय बोर्ड को तय करना है. स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है.

शहीद निशान सिंह के परिवार से मिलते सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

सिरसा में मेडिकल कॉलेज की मांग भी जल्द पूरी होने वाली है. सीएम मनोहल लाल ने कहा कि इसकी फाइल तैयार हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का हस्तांतरण हो गया है. इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है जल्द ही मेडिकल कॉलेज का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संभावना जताई कि जून में स्थानीय निकाय चुनाव हो सकते हैं. सिरसा व कालांवाली में पहले चरण में चुनाव नहीं होंगे. सिरसा जिले की शेष नगर पालिकाओं के चुनाव प्रदेश की अन्य नगर पालिकाओं के साथ ही होंगे.

ये भी पढ़ें-सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद निशान सिंह

Last Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details