सिरसा:किसानों पर दर्ज देशद्रोह के मामले(Farmers Sedition Case) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गिरफ्तार किए गए पांचों किसानों को बेल पर रिहा कर दिया गया है. इन सभी पांच किसानों को हरियाणा के डिप्टी सीएम रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हमला (haryana deputy speaker attack car case) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
बेल मिलने के बाद सभी किसान धरनास्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठे बलदेव सिंह सिरसा से मिले, लेकिन बलदेव सिंह सिरसा ने अपना अनशन नहीं खोला. उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल के आने के बाद ही वो अपना अनशन खोलेंगे.
रिहा हुए किसान साहब सिंह ने कहा कि उसे छोटी उम्र में जेल जाने का कोई गम नहीं है बल्कि खुशी इस बात की है कि जेल के अंदर भी सभी कैदियों को ये पता है कि बाहर किसान आंदोलन कर रहे हैं. बता दें कि किसान देशद्रोह का मामला हटाने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसान लगातार धरना दे रहे हैं. इसके अलावा किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा अनशन (farmer baldev singh sirsa fasting) पर बैठे हैं.
ये भी पढ़िए:किसानों पर देशद्रोह के केस दर्ज करने पर हुड्डा ने जताई आपत्ति