सिरसा:दिवाली पर्व को लेकर फायर ब्रिगेड विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिवाली पर आग की घटनाओं को पहले से ही रोकने के लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रदद् कर दी हैं. अब कर्मचारी 24 घंटे अपने सेवाएं देंगे.
सिरसा फायर ब्रिगेड विभाग के पास 5 बड़ी गाड़ी और 1 छोटी गाड़ी है. विभाग ने 35 कर्मचारी तैयार किए हैं. जिनकी शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाएगी. इस बारे में फायर ब्रिगेड विभाग इंचार्ज ने बताया दिवाली पर्व को लेकर आग की घटना होने पर तुरंत काबू पाया जा सके. इसके लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों की छुट्टियां रदद् कर दी गई हैं.