सिरसा: जिले के गांव कर्मशाला की एक महिला ने करिश्मा कर दिखाया है. दरअसल सुमित्रा नाम की एक महिला किसान ने मत्सय पालन के क्षेत्र में महज 113 दिनों में करीब 31 लाख रूपये की आमदनी कर अनूठी मिसाल पेश की है. यानी 4 महीने से भी कम समय में महिला किसान ने 31 लाख रूपये कमा लिए है. सुमित्रा ने अपनी बंजर जमीन, जहां खारा पानी आता है वहां झींगा मछली का उत्पादन कर हर महीने करीब 7 लाख रूपयों की कमाई की है.
दरअसल खारे पानी से ग्रस्त भूमि का प्रयोग सफेद झींगा पालन के लिए किया जा सकता है. यदि तकनीक की मदद से इसका पालन किया जाए तो आज का युवा इससे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकता है. इसका हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे सिरसा के गांव कर्मशाला की सुमित्रा ने पेश किया है. समित्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि खारा पानी होने से ऐसे क्षेत्र जहां गन्ना और धान का उत्पादन भी संभव नहीं है, वहां किसान जागरूकता के साथ काम करके लाखों रुपये की आमदनी प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें:मछली पालन में सिर्फ 500 रुपये निवेश किए और हरियाणा का ये किसान बन गया लखपति, जानें कैसे