सिरसा: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price Hike) के खिलाफ आज प्रदेशभर में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कुछ जिलों में तो किसान अनोखे अंदाज में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बात सिरसा की करें तो यहां भावदीन टोल प्लाजा पर किसानों ने अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और बैल गाड़ी पर चढ़ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने मोदी सरकार के साथ-साथ अडानी और अंबानी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
वहीं सुबह भी सिरसा के अंदर किसानों ने अनोखे तरीके से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध किया. उन्होंने ऊंट से कार को खिंचवाया, इसके साथ किसानों ने खुद भी रस्सी से कार को खींचा. सरकार पर तंज कसते हुए किसान नेता ने कहा कि जब ये पार्टी विपक्ष में होती थी तो बढ़ती महंगाई को देखकर ये लोग सड़कों पर उतर आते थे, लेकिन इस सरकार ने पेट्रोल की कीमत को 100 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस की कीमत को 1000 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है. जो आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गई है.