सिरसाःअपनी मांगों को लेकर पहले भी धरना कर चुके सिरसा के किसानों ने आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है. कुछ दिन पहले किसानों ने जल समाधि के रूप में आंदोलन किया था. आंदोलन लगातार 10 दिनों तक चला लेकिन उसके बाद उपायुक्त और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. ऐसे में किसानों ने जल समाधी समाप्त कर दी थी. उसी कड़ी में समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर किसानों ने इस बार फिर से धरने पर बैठने का फैसला कर लिया.
अधिकारियों पर भ्रष्टाचारी के आरोप
इस बार किसानों ने धूप में अर्धनग्न होकर धरना देने का फैसला किया है. किसानों का कहना है कि इस बार वो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए धरने पर बैठे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी दूसरे किसानों से पैसे लेकर पानी की चोरी करवाते हैं जिससे अन्य किसानों के हक का पानी उन्हें नहीं मिल रहा.