हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Frmer Protest: सरकार के खिलाफ फिर भड़के किसान, सिरसा भावदीन टोल प्लाजा पर लगाया जाम, जानिए क्या है वजह - भावदीन टोल प्लाजा सिरसा

Bhavdin Toll Plaza Farmer Protest: हरियाणा में किसान एक बार फिर भड़क उठे हैं. सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर बुधवार को किसानों ने चक्का जाम कर दिया. बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर की. किसान फसल का बीमा क्लेम नहीं मिलने से नाराज हैं.

Bhavdin toll plaza farmer protest
Bhavdin toll plaza farmer protest

By

Published : Aug 16, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 7:47 PM IST

सरकार के खिलाफ फिर भड़के किसान

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक बार फिर किसान आक्रोशित हो उठे हैं. पिछले 110 दिन से सिरसा के नाथूसरी चौपटा और 14 दिनों से नारायणखेड़ गांव में वाटर टैंक पर चढ़े किसानों का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा. नाराज किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दिया. दोपहर को सैंकड़ो की सख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर भावदीन टोल प्लाजा पहुंचे और जाम लगा दिया.

रोड जाम होने की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस मौके पर किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी पुलिस बल भावदीन टोल प्लाजा पर मौजूद है. वहीं किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जान जोखिम में डाल कर पिछले 7 दिनों से पानी की टंकी पर धरना दे रहे 4 किसान, जानिए क्या है मांग?

किसानों ने भावदीन टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया है.

किसानों के 2022 के बीमा क्लेम को लेकर कुछ समय से उनके साथ मीटिंग चल रही थी. ये मुद्दा दिल्ली के स्तर पर सुलझाया जा रहा था. पिछले हफ्ते भी उनसे बात हुई थी, ये आश्वासन दिया गया था उनकी राशि जल्दी ही आयेगी. कुछ किसानों के खाते में राशि आनी भी शुरू हो गई है. करीब 4 हजार किसानों को 20 करोड़ रुपये आ चुके हैं. पार्थ गुप्ता, उपायुक्त, सिरसा.

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द किसानों को बीमा क्लेम नहीं दिया गया तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं किसानों ने ये भी ऐलान किया कि जब तक सरकार किसानों को बीमा क्लेम नहीं देती तब तक टोल प्लाजा पर ही किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि नहीं भेजती, तब तक टोल पर जाम लगा रहेगा.

बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर टोल प्लाजा पहुंचे किसान.

मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता रवि आजाद और सत्य नारायण ने बताया कि किसानों का 2022 में खरीफ की खराब हुई फसल का बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है, जबकि किसानों के खातों से 2022 में ही बीमा का प्रीमियम काट लिया गया था. किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसानों के खातों से प्रीमियम तुरंत काट लिया जाता है तो बीमा क्लेम इतनी देरी से क्यों दिया जाता है. किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-सरकार और किसानों में टकराव बढ़ा, सभी मांगें बिना शर्त मानने का अल्टीमेटम, किसान नेता बोले- हमारी लड़ाई मोदी से खट्टर बीच में ना पड़े

Last Updated : Aug 16, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details