हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने जारी की मुआवजा राशि: किसानों के बैंक अकाउंट में आएगा पैसा, जानें कितना मिलेगा मुआवजा - rain in haryana

राज्य सरकार ने मार्च महीने में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि (Sirsa Farmers got compensation) जारी कर दी है. यह राशि सिरसा के प्रभावित किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे जमा होगी.

Sirsa Farmers got compensation
हरियाणा सरकार ने जारी की मुआवजा राशि

By

Published : Jun 1, 2023, 4:42 PM IST

सिरसा: सिरसा जिले में मार्च महीने में हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. रानियां क्षेत्र में किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. गेहूं के अलावा सब्जियों की फसल की बात की जाए तो कई सब्जियां जैसे टमाटर, हरी मिर्च, भिंडी, चप्पन कद्दू की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई थी. किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. अब सरकार की तरफ से इन किसानों के लिए मुआवजे की राशि जारी कर दी गई है. सिरसा जिले के 63 गांव को 10 करोड़ 49 लाख रुपये जारी किए गए हैं, जो कि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे.


सिरसा में ओलावृष्टि से जिले के 63 गांव प्रभावित हो गए थे. जिसमें ऐलनाबाद के 8 गांव, रानियां के 22 गांव, सिरसा के 12 व कालावाली के 21 गांव प्रभावित हुए थे. यह मुआवजा उन किसानों को जारी हुआ है, जिन्होंने अपनी खराब फसल का ब्यौरा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाया था. डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर सुरेश बौद्ध ने बताया कि खरीफ की फसल के ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें:किसानों को बड़ी राहत: सीएम ने जारी की 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि, मार्च-अप्रैल में बारिश से खराब हुई थी फसलें

जिसमें प्रशासन की तरफ से दो स्टेज पर गिरदावरी की गई थी. पहले स्टेज में किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खुद अपनी फसल के नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवाया था. वहीं दूसरे चरण में विभाग के पटवारियों ने मौके पर जाकर फसलों की गिरदावरी की थी. उन्होंने बताया कि अब सरकार की तरफ से ई क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज फसल के खराबे का मुआवजा जारी कर दिया गया है. जिसमें सिरसा जिले को 10 करोड़ 49 लाख रुपए जारी किए गए हैं.

यह मुआवजा राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी. अब किसानों को मुआवजे के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सुरेश बौद्ध ने बताया कि यह मुआवजा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा और ई खरीद पोर्टल का मिलान करने के बाद ही जारी किया गया है. इसमें जिन किसानों की 50 प्रतिशत तक फसल खराब हुई है. उन्हें 9 हजार रुपये प्रति एकड़ वहीं 50 से 75 प्रतिशत तक फसल खराब पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में धान की सीधी बिजाई करने पर मिल रहे हैं 4 हजार रुपये प्रति एकड़, रजिस्ट्रेशन जारी

वहीं जिन किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सुरेश बौद्ध ने बताया कि एक-दो दिन में किसानों के खाते में यह राशि ट्रांसफर हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन किसानों की स्पेशल गिरदावरी पटवारियों की तरफ से की गई थी. उन्हें भी जल्द ही मुआवजा जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवा रखा है, उनके अकाउंट में भी जल्द ही बीमा की राशि पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details