हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों ने फिर करवाया रिलायंस स्टोर बंद, दोबारा खोलने पर दी धरना देने की चेतावनी - सिरसा किसान प्रदर्शन किसान कानून

सिरसा में किसानों ने तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर रिलायंस स्टोर्स को जबरन बंद करवा दिया. ऐसा पहली बार नहीं है जब सिरसा में किसानों ने रिलायंस का स्टोर बंद करवाया हो.

sirsa Farmers closed Reliance store protest
सिरसा में किसानों ने फिर करवाया रिलायंस स्टोर बंद

By

Published : Jun 2, 2021, 3:23 PM IST

सिरसा:सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत है. वहीं बीते दिन सिरसा के किसानों ने बड़ा फैसला लिया था कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता तब तक सिरसा शहर में बने रिलायंस के सभी शोरूम बन्द रहेंगे.

ये पढ़ें-सिरसा में किसानों ने रिलायंस स्टोर करवाए बंद

कुछ दिन पहले सांगवान चौक पर किसानों ने रिलायंस के दोनों शोरूम बंद करवाए थे. आज दोबारा रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम खुला हुआ था. सूचना पाकर किसान वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

सिरसा में किसानों ने फिर करवाया रिलायंस स्टोर बंद, देखिए वीडियो

हंगामें की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने उसके बाद शोरूम बंद कर दिया गया. किसान नेता गुरमीत सिंह ढिल्लों (Gurmeet singh dhillon) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पहले भी कई बार शोरूम बंद करवाया है और चेतावनी भी दी थी.
ये पढ़ें-बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट पहुंची शिकायत, 7 जून को सुनवाई

बुधवार को फिर से रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम खुला था और इसे बंद करवाया गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिर से रिलायंस शोरूम खुला मिलता है, तो इसी के आगे किसान पक्का मोर्चा लगा कर बैठ जाएंगे और जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक यह शोरूम नहीं खुलने दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details