सिरसा:जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर रविवार को खाप नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद किसानों में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (om prakash Chautala) के खिलाफ काफी गुस्सा है. चरखी दादरी जिले में जहां किसानों ने ओपी चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही तो वहीं अब सिरसा से किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने भी ओपी चौटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ओमप्रकाश चौटाला को मंच न आने देने के प्रश्र पर किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि ये पहले से ही तय था कि किसी भी राजनेता को किसान आंदोलन में मंच पर बोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोई भी राजनेता समर्थन दे सकता है, लेकिन पंडाल में बैठकर.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है. इसी धरने में शामिल होने रविवार को ओपी चौटाला को आना था, लेकिन किसानों की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि वो ओपी चौटाला को ना तो मंच साझा करने देंगे और ना ही उन्हें बोलने के लिए माइक देंगे. किसानों के मना करने के बाद भी ओपी चौटाला रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां किसानों ने उन्हें बोलने का मौका तक नहीं दिया. ओपी चौटाला माइक मांगते रह गए, लेकिन किसानों ने उन्हें माइक नहीं दिया.