सिरसा:जिले में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा किए दावों की पोल खुलती दिख रही है. बता दें कि सिरसा अनाज मंडी में एक किसान 282 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा, लेकिन 250 क्विंटल का टोकन जारी हुआ. इससे किसानों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं सरकारी दावे भी फेल होते दिख रहे हैं.
किसान का कहना है कि वो सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक फसल बेचने के लिए बोली का इंतजार करते रहे. लेकिन फसल नहीं बेच सके. क्योंकि टोकन कम फसल बेचने का जारी हुआ था.
किसान का कहना है कि सरकार 72 घंटे में भुगतान का दावा करती है. लेकिन हम ट्रॉली में करीब 11 एकड़ में हुई गेहूं की फसल लेकर पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया था.ऑनलाइन से उनके पास सोमवार को फसल लेकर पहुंचने का मैसेज मिला.