हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: मंडी में 282 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा किसान, लेकिन 250 क्विंटल का टोकन जारी हुआ

सिरसा अनाज मंडी में एक किसान 282 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा, लेकिन 250 क्विंटल का टोकन जारी होने से गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा किए दावों की पोल खुलती दिख रही है.

Sirsa crop purchase government claims fail
सिरसा फसल खरीद सरकारी दावे फेल

By

Published : Apr 6, 2021, 9:55 AM IST

सिरसा:जिले में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा किए दावों की पोल खुलती दिख रही है. बता दें कि सिरसा अनाज मंडी में एक किसान 282 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा, लेकिन 250 क्विंटल का टोकन जारी हुआ. इससे किसानों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं सरकारी दावे भी फेल होते दिख रहे हैं.

किसान का कहना है कि वो सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक फसल बेचने के लिए बोली का इंतजार करते रहे. लेकिन फसल नहीं बेच सके. क्योंकि टोकन कम फसल बेचने का जारी हुआ था.

सिरसा: मंडी में 282 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा किसान, लेकिन टोकन जारी हुआ 250 क्विंटल का

किसान का कहना है कि सरकार 72 घंटे में भुगतान का दावा करती है. लेकिन हम ट्रॉली में करीब 11 एकड़ में हुई गेहूं की फसल लेकर पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया था.ऑनलाइन से उनके पास सोमवार को फसल लेकर पहुंचने का मैसेज मिला.

ये भी पढ़ें:खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू

किसान ने बताया कि मैसेज के अनुसार हम फसल लेकर आए. लेकिन मंडी में कोई भी सरकारी एजेंसी बोली के लिए नहीं आई है. किसान ने बताया कि फसल की रखवाली करना हमारे लिए मुश्किल भरा हो गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बोले, 'फसल खरीद के नाम पर नए-नए प्रयोग कर किसानों को परेशान कर रही सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details