सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक बुजुर्ग बाप बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पैदल ही राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) से मिलने के लिए अंबाला के सफर पर निकल पड़ा है. दरअसल, बीते 15 मार्च को डबवाली के गांव गोदिका के पास बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों (dead body found in sirsa) में मिला था. परिजनों का आरोप था कि मृतक की हत्या हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था बेटे का शव- मृतक मुकेश कुमार सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी था. पुलिस की कार्यप्रणाली से मृतक के परिजन खफा हैं. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई गई है. 80 साल के बुजुर्ग पिता भवानी राम ने अपने बेटे की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी राम बताते हैं कि 15 मार्च को उनके बेटे की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
सिरसा पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं- भवानी राम का कहना है कि उन्हें अब सिरसा पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए वे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलने के लिए अंबाला जा रहे हैं और गृह मंत्री अनिल विज से ही इंसाफ की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात अंबाला में नहीं हो सकी तो वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाने के लिए जा सकते हैं.
जांच के लिए एसआईटी गठित-डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि मुकेश कुमार का शव गांव गोदिका के पास मिला था, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद डबवाली सदर थाना में 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके इंचार्ज वे खुद हैं और इस एसआईटी में पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं.