सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे बुजुर्ग किसान को जबरन शराब पिलाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. 80 साल के बुजुर्ग किसान को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धरना दे रहे हैं. राम कुमार नाम का 80 साल का बुजुर्ग किसान भी कई दिनों से धरने पर बैठा था. देर शाम जब को जब घायल किसान आराम करने स्टेडियम में बने टैंट में पहुंचा तो वहां कुछ लोगों ने पहले उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: बीजेपी का झंडा हटाकर तिरंगा लगाने पर किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बुजुर्ग किसान ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद बुजुर्ग किसान को पुलिस ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं इस घटना के बाद से किसानों ने रोष बना हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.