हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सिरसा के डॉक्टर्स ने किया पैदल मार्च - नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में डॉक्टरों का प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सिरसा के डॉक्टरों ने पैदल यात्रा निकाली. डॉक्टरों ने इस पैदल यात्रा के माध्यम से नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे लोगों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की.

Sirsa doctors march in support of citizenship amendment bill
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सिरसा के डॉक्टरों ने किया पैदल मार्च

By

Published : Dec 26, 2019, 5:08 PM IST

सिरसा: जिले के डॉक्टरों ने सिरसा में पैदल यात्रा निकाल कर नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोगों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की.

'नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का बिल है सीएए'
डॉक्टरों ने कहा कि इस बिल से पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो कर भारत की शरण में आए लोगों को नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका विरोध जताना बिल्कुल ठीक नहीं है. इससे भारत में किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा रही है. बल्की इस बिल से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता दी जा रही है.

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सिरसा के डॉक्टरों ने किया पैदल मार्च

नागरिकता संशोधन बिल के बारे में भ्रम फैलाने वाले लोगों का विरोध करने की अपील
डॉक्टरों ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति लोगों में भ्रम फैला रहे हैं कि इस बिल से मुसलमानों की नागरिकता छीनी जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एसे लोग सिर्फ लोगों को आपस में बांटना चाहते हैं. यह भारत सभी धर्म के लोगों का है.

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून भी सुशासन का ही हिस्सा है- कृष्णपाल गुर्जर

सिटीजन ऑफ इंडिया नाम की संस्था के बैनर तले किया गया मार्च
इस संबंध में डॉ.हितेश ने बताया कि जिले के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और आमजनों ने मिलकर एक सिटिजन ऑफ इंडिया नाम की संस्था बनाई है. यह गैर राजनैतिक संस्था है जो लोगों को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जागरूक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details