सिरसा: हरियाणा को खेल की धरती कहा जाता है. जहां हरियाणा को देश ने एक से बढ़कर एक एथलीट दिए हैं, वहीं प्रदेश के अन्य युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है. ऐसे में सिरसा के दो भाइयों ने टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'हुनरबाज देश की शान' में अपना शानदार स्टंट दिखाकर सबका (sirsa boys in tv show hunarbaaz) मन जीत लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में दोनों भाइयों की जोड़ी को 'देसी बॉयज' का नाम दिया गया है.
सिरसा के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी खेलों व शिक्षा के साथ-साथ हुनर बाजी में भी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. कॉलेज में बीपीएड फाइनल में 26 वर्षीय राहुल व बीपीएड प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले मुकेश ने शनिवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होने वाले शो हुनरबाज में अपना करतब दिखाया. दोनों छात्र सगे भाई हैं और सिरसा की रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों भाइयों की टीम को हुनरबाज कार्यक्रम में 'देसी बॉयज' का नाम दिया (Sirsa desi boys) गया है. शानदार स्टंट से सबका दिल जीतने वाले राहुल व मुकेश अब मेगा आडिशन में अपने स्टंट दिखाएंगे.
बता दें कि, हुनरबाज कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से सिर्फ कुछ ही लोग अपनी प्रतिभा दिखाने पाते हैं. टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज कार्यक्रम में देसी बॉयज सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. शो का टीजर देख कर ही पता चल गया था कि भाइयों की इस जोड़ी ने अपने शहर के साथ साथ अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है. देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में लोग मुकेश और राहुल को शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं.