सिरसा:डेरा सच्चा सौदा सिरसा में शनिवार को 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की है. आज के कार्यक्रम में बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने भी शिरकत की थी. इस दौरान बाबा राम रहीम द्वारा जारी की गई 15वीं चिट्ठी भी पढ़ी गई जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना व संदीप कौर ने बताया कि आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के लिए बाबा राम रहीम द्वारा 15वीं चिट्ठी जारी की गई. जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है.
पढ़ें :राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा