सिरसा: जिले में कोरोना की जंग उपायुक्त के नेतृत्व में लड़ी जा रही है. सिरसा के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है. उपायुक्त ने वैक्सीन लगवाकर यह संदेश दिया है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन के बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं. भ्रांतियों को दूर करने के लिए उपायुक्त ने खुद कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास