हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से दिल्ली के लिए दोबारा शुरू की गई रोडवेज सेवा, यहां लीजिए पूरी जानकारी - सिरसा दिल्ली अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू

सिरसा से दिल्ली के लिए बस सेवा दोबारा से बहाल कर दी गई है. फिलहाल 6 बसें सिरसा से दिल्ली के लिए चल रही हैं. जो अलग-अलग वक्त पर सिरसा बस स्टैंड से मिलेगी.

sirsa delhi bus service resume
हरियाणा से दिल्ली के लिए बस सेवा दोबारा शुरू

By

Published : Jun 8, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:18 PM IST

सिरसा: कोरोना की दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रही दिल्ली अनलॉक होनी शुरू हो गई है. ऐसे में कोरोना की वजह से ठप पड़ी हरियाणा दिल्ली परिवहन सेवा भी दोबारा से शुरू हो रही है. इसी कड़ी में सिरसा से दिल्ली के लिए बसों की सर्विस को दोबारा से शुरू किया गया है. मंगलवार से सिरसा रोडवेज की 6 बसें दिल्ली के लिए अलग-अलग समय पर रवाना हो रही हैं, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी.

सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधक के आर कौशल ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए सिरसा दिल्ली बस सेवा को रोक दिया गया था, लेकिन अब 6 बसों को दिल्ली के लिए दोबारा शुरू किया गया है. ये सभी बसें अपने-अपने समय पर सिरसा बस स्टैंड से दिल्ली के लिए चलेंगी. बस सेवा शुरू होने के बाद अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में पैराग्लाइडिंग के शौकीनों को नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल, प्रदेश में ही मिलेगा एडवेंचर का लुत्फ

उन्होंने बताया कि सिरसा बस स्टैंड में कुल 167 बसें हैं, जिसमे से अभी सिर्फ 60 बसें ही ऑन रोड हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए हम बसों को शुरू करते हैं. अभी दिल्ली के लिए 6 बसें और शुरू की गई हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए भी बसें शुरू की गई हैं. अगर इसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या को भी बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:खुशखबरी: कोरोना के केस कम होने पर इस जिले में दोबारा शुरू हुई OPD सेवाएं

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details