सिरसा:सिरसा उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें, जहां कहीं भी फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करें.
किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और उन्हें पराली को जलाने की बजाए इसके उचित निपटान के बारे जागरूक किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम और नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें और फसल अवशेष जलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में तालमेल बनाते हुए लोगों को पराली न जलाने के बारे जागरूक करें. अगर कोई व्यक्ति अपने पराली जलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत जुर्माना लगाएं और नियम अनुयार कार्रवाई करें.