सिरसा: जिला उपायुक्त ने लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों की मदद करने कि लिए लोगों से अपील की है. जिला उपायुक्त रमेश चन्द्र बिढ़ान ने कहा कि बहुत से सामाजिक संस्था समाज की भलाई के लिए आगे आये हैं और लोगों में भोजन वितरित कर रहे हैं.
उन्होंने उन संस्थाओं से अपील की है कि प्रशासन ने एक रिलीफ सेल बनाया है वह लोग अपनी संस्थाएं वहां रजिस्टर्ड करवाएं जिससे उनकी सेवाओं को समय-समय पर लिया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल तक इस पर कार्य किया जाना है और सभी को एक साथ एरिया अलॉट नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
उन्होंने बताया कि अब तक 10 हजार ड्राई राशन के पैकेट बांट दिए हैं. यानी 10 हजार परिवारों को अब तक हम राशन पहुंचा चुके हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बार-बार फोन करते हैं और राशन की अपील करते हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह बार बार फोन न करें, ऐसे परिवार को सप्ताह में राशन जरूर दिया जाएगा.
वहीं, जिला उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा कि सिरसा में प्रवासियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. किसी को भी सिरसा में आने या नहीं दिया जा रहा. साथ ही सिरसा के स्टेडियम में एक रिलीफ केम्प बनाया गया है, जिसमें अभी 53 मजदूर रह रहे हैं. जिनके लिए सभी तरह की व्यवस्था कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश