सिरसा: जिला के भादरा बाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि भादरा बाजार की तीन गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही आसपास के एरिया को बफर जोन बनाया गया है. वहीं नोहरिया बाजार स्थित जैन स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
बता दें कि कंटेनमेंट जोन घोषित एरिया की तीनों गलियों में नाकेबंदी कर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बाहरी व्यक्तियों को इस एरिया में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई है. साथ ही अंदर से भी किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने कंटेनमेंट और बफर जोन में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर में जाकर लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही हैं. साथ ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरे परिवार की हिस्ट्री एकत्रित की जा रही है.