हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 20 नए मामले सामने आए - सिरसा कोरोना वायरस केस

सिरसा में बुधवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 61 दर्ज की गई.

sirsa coronavirus update
सिरसा में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 20 नए मामले सामने आए

By

Published : Jul 8, 2020, 5:31 PM IST

सिरसा: जिले में कोरोना वायर का कहर जारी है. बुधवार दोपहर तक सिरसा में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 161 हो गई. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों में भी इजाफा देखने को मिला. सिरसा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है.

बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह के अटेंड करने के बाद सिरसा के दो परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में बच्चे, बूढ़े सभी शामिल है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिरसा में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 20 नए मामले सामने आए

सिरसा के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन बताया कि हिसार में एक शादी समारोह को अटेंड करने के बाद दो परिवारों के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें दो, तीन, पांच वर्ष का बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि नए केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है.

ये भी पढ़िए:होटल से पहले फरीदाबाद के इस घर में रुका था गैंगस्टर विकास दुबे- सूत्र

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4075 हो गया है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 125 गुरुग्राम, 122 फरीदाबाद, 45 भिवानी, 29 सोनीपत, 28 झज्जर, 25 महेंद्रगढ़, पानीपत और कुरुक्षेत्र में 21-21 और पलवल में 15 मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details