सिरसा: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को दोपहर तक जिले में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए. जिनमें 26 वर्षीय युवती और 14 वर्षीय लड़का शामिल है. सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि 14 वर्षीय लड़का बिहार का रहने वाला है जो हाल ही में बिहार से सिरसा आया है. वहीं 26 वर्षीय युवती दिल्ली की रहने वाली है. इसके अलावा दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन चारों का इलाज नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सिरसा में चार नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो चुकी है. जिसमें से 66 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है. जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है.
सिरसा में मंगलवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि हाल ही के दिनों में जितने भी कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. उन सभी का संबंध दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जैसे बाहरी इलाकों से है. जिसको देखते हुए अब सिरसा जिले में 6 कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. जहां बाहर से आने वाले लोगों के पहले कोरोना टेस्ट किए जाएंगे और उसकी रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़िए:SLC का विरोध: 25 जून को जिला स्तर पर सीएम के नाम सौंपे जाएंगे ज्ञापन
बताया जा रहा है कि जहां वो नेगेटिव आने के 14 दिन बाद तक रहेंगे. वहीं अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इस दौरान सीएमओ सुरेंद्र नैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई बाहर से सफर करके आता है तो घर जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाए और उसके बाद ही अपने घर जाए.