हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में टाइल की दुकान पर काम करने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव - sirsa corona positive case

सिरसा में कोरोना का नया मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. ये नया मरीज सिरसा में टाइल की दुकान पर काम करता है.

sirsa coronavirus update
sirsa coronavirus update

By

Published : May 9, 2020, 4:05 PM IST

सिरसा: शिव नगर कॉलोनी में कोरोना का नया मामला सामने आया है. नागरिक अस्पताल में दो पॉजिटिव मरीजों का पहले से इलाज किया जा रहा है. अब सिरसा में कुल मरीजों की संख्या तीन हो गई है.

सिरसा में कोरोना का नया मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. ये नया मरीज सिरसा में टाइल की दुकान पर काम करता है. सिरसा के सीएमओ डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि इस मरीज का पिछले चार दिनों से नागरिक अस्पताल में ही इलाज चल रहा था.

सिरसा में टाइल की दुकान पर काम करने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सोशल ट्रांसमिशन का पहला मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस मरीज कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि अब सिरसा में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है. इससे पहले 4 कोरोना मरीज सिरसा में ठीक होकर घर जा चुके हैं.

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं. शिव नगर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. क्षेत्र में नाकेबंदी करवा दी गई है. सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी इलाके में जांच के लिए पहुंच चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details