हरियाणा

haryana

हरियाणा: कोरोना रिकवरी रेट में सिरसा सबसे नीचे, फरीदाबाद का सबसे बेहतर

By

Published : Aug 27, 2020, 7:18 PM IST

सिरसा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना कहर की तरह बरस रहा है. सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत कोरोना पीड़ित मरीज ही ठीक हो रहे हैं, जबकि सबसे अधिक 92.44 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ फरीदाबाद सबसे ऊपर है.

sirsa coronavirus recovery rate
sirsa coronavirus recovery rate

सिरसा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना इसकी संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं सिरसा के लिए चिंता का एक और विषय है कि रिकवरी रेट में सिरसा अब पूरे प्रदेश में सबसे नीचे खिसक गया है. सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत कोरोना पीड़ित मरीज ही ठीक हो रहे हैं, जबकि सबसे अधिक 92.44 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ फरीदाबाद सबसे ऊपर है.

सिरसा के बाद सबसे कम रिकवरी रेट 60.43 प्रतिशत कैथल में है. सिरसा में प्रदेश के औसत रिकवरी रेट से भी करीब 37.50 प्रतिशत रेट कम है. पूरे प्रदेश में रिकवरी रेट 82.08 है.

दरअसल, सिरसा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना कहर की तरह बरस रहा है. अगस्त के महीने में हर रोज औसतन 31 कोरोना के केस आ रहे हैं. वहीं अनलॉक होने के बाद के 88 दिनों में सिरसा में 1 जून से अब तक कोरोना के 1177 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 अगस्त शाम को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 58,005 केस सामने आए और 82.08 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कुल 47,613 लोग रिकवर हुए, जबकि कुल 634 लोगों की मौत हुई. वहीं सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत ही रिकवरी रेट है.

सिरसा में 26 अगस्त को जारी बुलेटिन के अनुसार 1119 में से 510 लोग रिकवर हुए जबकि 598 एक्टिव केस थे. वहीं गुरुवार को भी कोरोना के 27 नए मामले सामने आए. विभाग की ओर से अब तक कुल 39,608 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1192 केस पॉजिटिव आए हैं. 662 एक्टिव केसों में से 471 होम आइसोलेट हैं जबकि 193 भर्ती हैं.

जिला कुल मामले डिस्चार्ज मरीज रिकवरी रेट
फरीदाबाद 12093 11179 92.44
गुरूग्राम 11302 10282 90.98
सोनीपत 3953 3492 88.34
रेवाड़ी 3202 2706 84.51
अम्बाला 3359 2880 85.74
रोहतक 2727 2073 76.02
पानीपत 3149 2099 66.66
करनाल 2336 1579 67.59
हिसार 1921 1304 67.88
पलवल 1425 1312 92.07
पंचकूला 1829 1158 63.31
महेंद्रगढ़ 1501 1181 78.68
झज्जर 1118 989 88.46
भिवानी 1200 1022 85.17
कुरूक्षेत्र 1451 911 62.78
नूंह 693 623 89.90
यमुनानगर 1237 708 57.24
फतेहाबाद 783 548 69.99
कैथल 829 501 60.43
जींद 512 371 72.46
चरखी दादरी 266 185 69.55
सिरसा 1119 510 45.58
कुल 58005 47613 82.08

ABOUT THE AUTHOR

...view details